विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दी जाएगी नए मंत्रियों को जिम्मेदारी: गहलोत

Ashok Gehlot

गहलोत ने कहा, ‘‘अगली बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और अगली बार सरकार बनाने में कामयाब होंगे।’’

जयपुर| राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि मंत्रिपरिषद के नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में राज्य में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।

यहां राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी आज से ही शुरू हो गई है। उसी अनुरूप नए मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।’’

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में रविवार को 15 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी

गहलोत ने कहा, ‘‘अगली बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और अगली बार सरकार बनाने में कामयाब होंगे।’’

राजस्थान में गहलोत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल रविवार को पूरा हो गया। सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।

राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 11 विधायकों को कैबिनेट व चार विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जाना अभी बाकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़