पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 989 नए मामले सामने आए, 10 रोगियों की मौत

Corona Cases Update
प्रतिरूप फोटो

राज्य में इस सप्ताह दुर्गा पूजा महोत्सव के बाद लगातार चौथे दिन कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी गई है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

कोलकाता|  पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 989 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15,86,455 हो गई। इसके अलावा 10 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 19,055 तक पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। राज्य में इस सप्ताह दुर्गा पूजा महोत्सव के बाद लगातार चौथे दिन कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी गई है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में कोविड की स्थिति और बिगड़ी; 974 नए मामले, 12 और लोगों की मौत

एक दिन पहले संक्रमण के 974, 22 अक्टूबर को 846,21 अक्टूबर को 833 और 20 अक्टूबर को 867 मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,882 है।

शनिवार को इनकी संख्या 7,731 थी। रविवार को संक्रमण दर 2.32 प्रतिशत रही, जो शनिवार को 2.26 फीसद थी। बुलेटिन के अनुसार रविवार को828 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 15,59,518 हो गई। राज्य में अब तक कुल1,89,28,189 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।

 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव उपरांत हिंसा : सीबीआई ने हत्या के दो मामले दर्ज किए


डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़