नए साल में थमी दिल्ली की रफ्तार, भारी भीड़ के चलते पांच मेट्रो स्टेशन बंद

new-year-five-metro-stations-closed-traffic-jam-in-delhi
अंकित सिंह । Jan 1 2020 7:38PM

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया कि केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, प्रगति मैदान, खान मार्केट और मंडी हाउस के प्रवेश तथा निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस में गाड़ियां बदली जा सकती हैं।

नयी दिल्ली। नए साल के पहले दिन दिन यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के पांच स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार को बुधवार शाम को बंद कर दिया गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, “केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, प्रगति मैदान, खान मार्केट और मंडी हाउस के प्रवेश तथा निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस में गाड़ियां बदली जा सकती हैं।” हालांकि बाद में ये स्टेशन खोल दिए गए। 

वहीं, दिल्ली के कुछ हिस्सों में भयंकर ट्रैफिक जाम रहा। नए साल का जश्न मनाने इंडिया गेट पर भीड़ जुटी है जिसके कारण आसपास के सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम है। दिल्ली मेट्रो ने इससे पहले मंगलवार को नए साल की पूर्व संध्या पर भारी भीड़ को देखते हुए व्यस्त राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात नौ बजे के बाद बाहर निकलने पर रोक लगा दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़