बीजेपी कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों की हुई बैठक, CM शिवराज और वीडी शर्मा ने दी प्रवक्ताओं को चेहरा न चमकाने की नसीहत

Vd sharma
सुयश भट्ट । Aug 20 2021 6:00PM

वीडी शर्मा ने प्रवक्ताओं से कहा कि पार्टी गाइडलाइन से हटकर बयानबाजी न करें। उन्होंने कहा कि- चेहरा चमकाने के लिए नहीं, पार्टी का पक्ष रखने के लिए जिम्मेदारी दी गई है।

भोपाल। राजधानी भोपाल में बीजेपी ने शुक्रवार को पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। प्रदेश सह मीडिया प्रभारी और प्रवक्ताओं की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ली है। जहां बैठक में वीडी शर्मा ने प्रवक्ताओं को कई अहम निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें:कमलनाथ पर बरसे सीएम शिवराज, कहा- ट्विटर से नहीं चलती राजनीति, भाजपा सरकार जमीन पर काम करती है 

आपको बता दें कि वीडी शर्मा ने प्रवक्ताओं से कहा कि पार्टी गाइडलाइन से हटकर बयानबाजी न करें। उन्होंने कहा कि- चेहरा चमकाने के लिए नहीं, पार्टी का पक्ष रखने के लिए जिम्मेदारी दी गई है। वहीं शिवराज सिंह ने भी प्रवक्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं और तकनीकि मामलों में पढ़ लिखकर बयान जारी करें।

इसे भी पढ़ें:उज्जैन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो हुआ वायरल,4 आरोपियों पर लगा देशद्रोह का मामला 

वहीं वीडी शर्मा ने प्रवक्ताओं को आरक्षण-जातिवाद जैसे विषयों से किनारा करने की बात कही है। ऐसे विषयों पर बोलने की बचने की नसीहत भी दी गई है। शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रवक्ताओं को मीडिया की रणनीति तय करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही मीडिया टीम और प्रभावी तरीके से काम करें, इस विषय पर चर्चा हुई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़