NIA ने दिल्ली से CRPF जवान को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

arrest
canva pro
अंकित सिंह । May 26 2025 2:58PM

एजेंसी ने कहा कि मोती राम जाट के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी के बारे में पता चला है कि वह 2023 से जासूसी गतिविधियों में शामिल था। एनआईए के एक प्रवक्ता के अनुसार, जाट विभिन्न चैनलों के माध्यम से भेजे गए धन के बदले में पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित वर्गीकृत जानकारी सक्रिय रूप से साझा कर रहा था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों को संवेदनशील राष्ट्रीय सुरक्षा जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया। एजेंसी ने कहा कि मोती राम जाट के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी के बारे में पता चला है कि वह 2023 से जासूसी गतिविधियों में शामिल था। एनआईए के एक प्रवक्ता के अनुसार, जाट विभिन्न चैनलों के माध्यम से भेजे गए धन के बदले में पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित वर्गीकृत जानकारी सक्रिय रूप से साझा कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: Jyoti Malhotra New Video: जासूस ज्योति का सबसे नया वीडियो! AK-47 राइफलों से लैस लोगों की सिक्योरिटी में आई नजर

उसे पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत में पेश किया गया और आगे की पूछताछ के लिए 6 जून तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया। एनआईए फिलहाल चल रही जांच के तहत उससे पूछताछ कर रही है। सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से सोशल मीडिया की नियमित निगरानी के दौरान जाट की गतिविधियों का पता चला। यह पुष्टि होने पर कि उसने सेवा मानदंडों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है, उसे प्रासंगिक संवैधानिक और सीआरपीएफ नियमों के तहत 21 मई से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु में बिजली का काम करने वाला बांग्लादेशी घुसपैठिया मेघालय में सीमा के नजदीक गिरफ्तार

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा, "उसे आगे की जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया गया है।" उन्होंने कहा कि बल राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने और कर्तव्य के किसी भी उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस व्यक्ति को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। मोती राम जाट को 6 जून तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है। एजेंसी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। एनआईए का यह कदम पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के साथ भारत के सशस्त्र संघर्ष के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विध्वंसकारी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के बीच उठाया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़