दिल्ली में अमित शाह के साथ NIA डीजी की बैठक, उदयपुर-अमरावती की घटना पर हुई हाईलेवल मीटिंग

Amit Shah
ANI
अभिनय आकाश । Jul 4 2022 5:41PM

दिल्ली में एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके कार्यालय में बैठक की। बता दें कि 28 जून को उदयपुर में दिन के उजाले में एक दर्जी कन्हैयालाल कुमार की दुकान के अंदर दो लोगों ने सिर कलम कर दिया जबकि 21 जून को अमरावती में एक केमिस्ट दुकान के मालिक उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई।

गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में नृशंस हत्याओं की जांच करने का निर्देश दिए जाने के कुछ दिनों बाद दिल्ली में एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके कार्यालय में बैठक की। बता दें कि 28 जून को उदयपुर में दिन के उजाले में एक दर्जी कन्हैयालाल कुमार की दुकान के अंदर दो लोगों ने सिर कलम कर दिया जबकि 21 जून को अमरावती में एक केमिस्ट दुकान के मालिक उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई।

इसे भी पढ़ें: अगले 30-40 साल तक भाजपा का युग रहेगा और भारत विश्व गुरू बनेगा: अमित शाह

अमरावती हत्याकांड में अमरावती की एक जिला अदालत ने मुख्य आरोपी और हत्याकांड के मास्टरमाइंड इरफान शेख को 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पहचान इरफान शेख के रूप में की गई है, जिसे रविवार को नागपुर में अमरावती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छह आरोपियों की पहचान मुदस्सिर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफिक (24), शोएब खान (22), आतिब राशिद (22) और युसुफकान बहादुर खान (44) के रूप में हुई है। जांचकर्ताओं का अब तक मानना ​​है कि केमिस्ट की हत्या कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के बदले में की गई थी, जिसमें बीजेपी की नूपुर शर्मा का समर्थन किया गया था।

इसे भी पढ़ें: भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है सहकारिता क्षेत्र: अमित शाह

उदयपुर मामले में हमलावरों ने वीडियो में अपनी पहचान रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद के रूप में बताई है। वीडियो में, रियाज 47 वर्षीय कन्हैया लाल पर धारदार हथियार से हमला करते हुए देखा गया, जबकि दूसरे, आरोपी ने अपने मोबाइल फोन पर अपराध रिकॉर्ड किया। एनआईए ने गुरुवार को कहा कि उसे "आतंकवादी संगठन नहीं बल्कि एक आतंकवादी गिरोह" की भूमिका पर संदेह है। हालांकि, आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने यह स्पष्ट किया कि इस नृशंस हत्या के पीछे एक बड़े गिरोह की भूमिका है और यह सिर्फ दो व्यक्तियों द्वारा किया गया एक कार्य नहीं है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़