एनआईए ने नाबालिग बांग्लादेशी की तस्करी के मामले में 10 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पूर्वी सीमा पार से ओडिशा में एक नाबालिग बांग्लादेशी लड़की की तस्करी करने के आरोपी 10 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पूर्वी सीमा पार से ओडिशा में एक नाबालिग बांग्लादेशी लड़की की तस्करी करने के आरोपी 10 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष दाखिल आरोपपत्र में एजेंसी ने आरोपियों पर नौकरी का वादा कर लड़की को बहलाने-फुसलाने और फिर पैसा कमाने के लिए उसे अनैतिक तस्करी में धकेलने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली और उत्तर प्रदेश में खोए और चोरी किये गये सेकड़ों मोबाइल फोन बरामद, राष्ट्रीय रिकवरी दर में 31% से अधिक सुधार
एनआईए ने जांच के दौरान पाया कि आरोपियों ने पीड़िता के परिवार की खराब वित्तीय स्थिति का फायदा उठाया। इस मामले में एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। एनआईए के बयान में कहा गया है कि शुरुआत में ओडिशा पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अदालत में दो आरोपपत्र दाखिल किए।
इसे भी पढ़ें: गंभीर के पिच वाले बयान पर पुजारा का पलटवार: बोले, 'गौती भाई से असहमत हूं'
जांच अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर तलाशी ली तथा दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। बयान में कहा गया है कि आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट और वित्तीय लेनदेन की जांच के बाद उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। बाद में एजेंसी ने सभी 10 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।
अन्य न्यूज़












