देशी बम बरामदगी मामले में एनआईए ने तीन युवकों के विरूद्ध आरोपपत्र दाखिल किया

NIA files chargesheet against three youths in country bomb recovery case

एनआईए के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि भादंसं , अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम एवं विस्फोटक सामग्री अधिनियम के तहत दाखिल किये गये आरोपपत्र में रामबन के नदीम उल हक, तालिब उर रहमान और शोपियां के नदीम अयूब राठेर को नामजद किया गया है।

जम्मू। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जून में भटिंडी में देशी बम बरामद होने के मामले में यहां विशेष अदालत में तीन व्यक्तियों के विरूद्ध आरोपपत्र दाखिल किया है। एनआईए के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि भादंसं , अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम एवं विस्फोटक सामग्री अधिनियम के तहत दाखिल किये गये आरोपपत्र में रामबन के नदीम उल हक, तालिब उर रहमान और शोपियां के नदीम अयूब राठेर को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि यह मामला जून में भटिंडी में मदरसा मरकज उल हरूफ के समीप नदीम उल हक से जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा देशी बरामद किये जाने से जुड़ा है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी ने 2021 में भी मुंबई को प्रभावित किया

प्रारंभ में जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज किया था लेकिन जुलाई में एनआईए ने इसकी जांच अपने हाथ में ले ली। एनआईए अधिकारी ने बताया कि तीनों ही आरोपी व्हाट्सअप पर पाकिस्तान स्थित दि रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से निर्देश ले रहे थे।

इसे भी पढ़ें: काजल गैंग से बदला लेने 13 वर्षीय छोटी बहन का किया अपहरण, सोनिया डॉन और गैंग हुई गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि जांच में एक व्यापक साजिश का पता चला है जिसके तहत भारत सरकार के विरूद्ध युद्ध छेड़ने के वास्ते सुरक्षाकर्मियों एवं सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाया जाना तथा इसके लिए पूरी घाटी में बड़ी संख्या में कट्टरपंथ के रास्ते पर धकेले जा चुके युवकों की भर्ती करने और उन्हें सक्रिय करने की योजना थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़