एनआईए ने जाकिर नाईक के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

NIA files chargesheet against Zakir Naik in hate speech, incitement case
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने समुदायों के बीच शत्रुता बढ़ाने के आरोप में विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाईक के खिलाफ आज विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया।

मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नफरत भरे भाषणों के जरिए युवाओं को कथित तौर पर आतंकी गतिविधियों के लिए उकसाने और समुदायों के बीच शत्रुता बढ़ाने के आरोप में विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाईक के खिलाफ आज विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया। एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने नाईक के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।’’

फिलहाल विदेश में रह रहे 51 वर्षीय नाईक के खिलाफ आतंकवाद और धनशोधन के आरोपों के तहत जांच चल रही है। पड़ोसी बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकी हमले के बाद एक जुलाई, 2016 को नाईक देश से बाहर चला गया। बांग्लादेश ने दावा किया था कि हमले में शामिल आतंकवादी नाईक के भाषणों से प्रेरित थे। एनआईए ने 18 नवंबर, 2016 को अपनी मुंबई शाखा में नाईक के खिलाफ यूएपीए कानून और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। नाईक के संगठन ‘इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन’ (आईआरएफ) को केंद्रीय गृह मंत्रालय पहले ही गैरकानूनी संगठन घोषित कर चुका है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़