सचिन वाझे को लेकर मीठी नदी पहुंची NIA, मिले अहम सबूत

Sachin VajeSachin Vaje
निधि अविनाश । Mar 28 2021 4:44PM

गोताखोरों की मदद से नदी से कई अहम सबूत मिले हैं जिसमें कंप्यूटर का सीडीआर (CDR) बरामद किया गया है। इसके अलावा वाजे पर सबूत को मिटाने का आरोप लगा है।

मनसुख हिरेन हत्याकांड को लेकर एनआईए अब सचिन वाझे को मुंबई के मीठी नदी लेकर पहुंची है। एनआईए के मुताबिक, मंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे ने नदी में हार्ड डिस्क को नदी में फेंकने और सबूत को मिटाने की कोशिश की है जिसको ढुंढने के लिए एनआईए सचिन वाझे को लेकर मीठी नदी पहुंची।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि गोताखोरों की मदद से नदी से कई अहम सबूत मिले हैं जिसमें कंप्यूटर का सीडीआर (CDR) बरामद किया गया है। इसके अलावा वाजे पर सबूत को मिटाने का आरोप लगा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़