सचिन वाझे को लेकर मीठी नदी पहुंची NIA, मिले अहम सबूत

निधि अविनाश । Mar 28, 2021 4:44PM
गोताखोरों की मदद से नदी से कई अहम सबूत मिले हैं जिसमें कंप्यूटर का सीडीआर (CDR) बरामद किया गया है। इसके अलावा वाजे पर सबूत को मिटाने का आरोप लगा है।
मनसुख हिरेन हत्याकांड को लेकर एनआईए अब सचिन वाझे को मुंबई के मीठी नदी लेकर पहुंची है। एनआईए के मुताबिक, मंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे ने नदी में हार्ड डिस्क को नदी में फेंकने और सबूत को मिटाने की कोशिश की है जिसको ढुंढने के लिए एनआईए सचिन वाझे को लेकर मीठी नदी पहुंची।
महाराष्ट्र: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मीठी नदी से गोताखोरों ने एक लैपटॉप, 2 नंबर प्लेट और अन्य सामान बरामद किया, जो मनसुख हिरेन मामले में जांच का हिस्सा है। https://t.co/c1OjeC7Rc2 pic.twitter.com/Qi3DcUzz9p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2021
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि गोताखोरों की मदद से नदी से कई अहम सबूत मिले हैं जिसमें कंप्यूटर का सीडीआर (CDR) बरामद किया गया है। इसके अलावा वाजे पर सबूत को मिटाने का आरोप लगा है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।