जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, कई जगहों पर छापे मारे

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी साजिश संबंधी एक मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में अनेक स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी साजिश संबंधी एक मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में अनेक स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में छापेमारी की गई। इस संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan का धर्म कार्ड कैसे हुआ फेल? मलेशिया में भारतीय डेलीगेशन को रोकने की कोशिश नाकाम, संजय झा ने बताई पूरी कहानी
जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस की मदद से एनआईए की एक टीम ने दक्षिण कश्मीर के कई स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें शोपियां के रेबन, नीलदूरा और चेक ए चोलेंड, कुलगाम के मंजगाम, देवसर, सोनीगाम और बुगाम और पुलवामा के इलाके शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: Pakistani मॉडल को भाई ने कहा Love You, नहीं मानी तो मार दी गोली
इसी तरह, उत्तरी कश्मीर के सोपोर और कुपवाड़ा में भी छापेमारी जारी है। रिपोर्ट लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी या बरामदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।
विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
अन्य न्यूज़












