सोना तस्करी मामले पर विदेश मंत्रालय का बयान, कहा- UAE मिशन सीमा शुल्क विभाग के साथ कर रहा सहयोग

UAE

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता में बताया, ‘‘सीमा शुल्क अधिकारियों ने तय प्रक्रिया के तहत एक बैग जब्त किया जो तिरुवनंतपुरम स्थित संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतवास के एक अधिकारी के नाम पर विदेश से आया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय इस संबंध में यूएई के दूतावास को सभी सूचनाएं मुहैया करा रहा है।

नयी दिल्ली। भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि कथित रूप से तस्करी करके केरल लाए गए 30 किलो सोने के मामले में वह संयुक्त अरब अमीरात के दूतावास को लगातार सूचित कर रहा है और मिशन इस संबंध में सीमा शुल्क विभाग का पूरा सहयोग कर रहा है। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से 30 किलो सोना बरामद किया था। सोना जिस बैग में था उसपर केरल में यूएई के मिशन का पता लिखा हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: केरल में इस्तीफे की मांग के बीच CM विजयन ने सोना तस्करी मामले में जांच के लिए PM को लिखा पत्र

सोने को कथित रूप से एक चार्टर्ड विमान से तस्करी करके लाया गया था। यूएई ने बुधवार को कहा कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता में बताया, ‘‘सीमा शुल्क अधिकारियों ने तय प्रक्रिया के तहत एक बैग जब्त किया जो तिरुवनंतपुरम स्थित संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतवास के एक अधिकारी के नाम पर विदेश से आया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय इस संबंध में यूएई के दूतावास को सभी सूचनाएं मुहैया करा रहा है। यूएई मिशन ने जब्त किए गए पार्सल की जांच करने में सीमा शुल्क विभाग की पूरी मदद की है। मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़