सिर काटने की घटना को लेकर NIA टीम उदयपुर रवाना, UAPA के तहत दर्ज हो सकता है मामला

NIA
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

एनआईए टीम में एक उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक के अधिकारी शामिल हैं। न छापने की शर्त पर सूत्र ने बताया कि यह कदम गृह मंत्रालय से जारी एक आदेश के बाद आया है। एनआईए टीम के अपराध स्थल का दौरा करने के बाद गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने की संभावना है।

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े सिर काटने की घटना को लेकर आक्रोश है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है और सभी जिलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम उदयपुर के लिए रवाना हो चुकी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: नुपुर समर्थक की हत्या मामला: राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए टीम में एक उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक के अधिकारी शामिल हैं। न छापने की शर्त पर सूत्र ने बताया कि यह कदम गृह मंत्रालय से जारी एक आदेश के बाद आया है। एनआईए टीम के अपराध स्थल का दौरा करने के बाद गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने की संभावना है।

घटना उदयपुर के मालदास इलाके की है। पुलिस ने कहा कि अपराध करने के तुरंत बाद, दोनों आरोपियों ने सिर काटे जाने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: उदयपुर में नुपुर समर्थक की हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार, CM ने की शांति बनाए रखने की अपील, राठौर बोले- जिहादियों के हौसले हो रहे बुलंद 

पुलिस ने कहा कि हमलावरों में से एक ने कन्हैया लाल पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसकी पहचान रियाज अख्तर के रूप में हुई। जबकि दूसरे घोस मोहम्मद ने अपने मोबाइल फोन पर अपराध रिकॉर्ड किया। हत्या के बाद प्रदेश में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़