कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार का फैसला, रात 10 से सुबह 5 तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू

पिछले चार-पांच दिनों से दिल्ली में लगातार चार हजार के आसपास कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं। पिछले दिन दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,548 नए मामले आए जबकि 15 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गयी।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। लॉकडाउन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। हालांकि दिल्ली सरकार लगातार लॉकडाउन से इनकार करती रही है। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।
आपको बता दें कि पिछले चार-पांच दिनों से दिल्ली में लगातार चार हजार के आसपास कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं। पिछले दिन दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,548 नए मामले आए जबकि 15 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। पिछले कुछ सप्ताहों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के कारण यहां संक्रमण दर बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गई।Night curfew imposed in Delhi from 10 pm to 5 am with immediate effect till 30th April, in the wake of #COVID19 situation: Delhi Government pic.twitter.com/V3WufATG77
— ANI (@ANI) April 6, 2021
अन्य न्यूज़












