कोरोना के मद्देनजर लखनऊ, वाराणसी समेत इन शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू

Corona

योगी सरकार ने एहतियातन लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया। इन शहरों में 8 अप्रैल की रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक आमलोगों की आवाजाही बंद रहेगी।

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्देश जारी किया है। बता दें कि सबसे ज्यादा आबाजी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से स्थिति बिगड़ती जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण पर छत्तीसगढ़ के बारे में हर्ष वर्धन का बयान दुर्भाग्यपूर्ण: सिंह देव 

योगी सरकार ने एहतियातन लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया। इन शहरों में 8 अप्रैल की रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक आमलोगों की आवाजाही बंद रहेगी। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं के लिए छूट रहेगी। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में कोरोना वायरस के टीके की दूसरी खुराक ली 

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के चलते 40 और लोगों की मौत हो गई तथा 6,023 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण से 40 और लोगों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,964 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में 1333, प्रयागराज में 811, वाराणसी में 593, कानपुर में 300 मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़