झाबुआ जिले में दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, दो घायल

road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सीमेंट से लदा ट्रेलर-ट्रक संतुलन खो बैठा और एक वैन पर पलट गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एसपी ने बताया कि पीड़ित एक ही परिवार के थे और एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में मंगलवार देर रात सीमेंट से लदे ट्रक के एक वैन पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना देर रात करीब 2.30 बजे घटी, जब मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) को पार करते समय सीमेंट से लदा ट्रेलर-ट्रक संतुलन खो बैठा और एक वैन पर पलट गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एसपी ने बताया कि पीड़ित एक ही परिवार के थे और एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़