निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द होनी चाहिए फांसी: रविशंकर प्रसाद

nirbhaya-convicts-should-be-hanged-at-the-earliest-says-ravi-shankar-prasad
[email protected] । Feb 5 2020 3:05PM

एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील ने वर्धा एवं औरंगाबाद में महिलाओं को जलाने का विषय उठाया। इसके बाद निर्दलीय नवनीत कौर राणा और विपक्ष की कुछ अन्य महिला सदस्यों ने इसके साथ निर्भया के दोषियों को फांसी होने में देरी का मुद्दा उठाया।

नयी दिल्ली। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि निर्भया मामले के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए। महाराष्ट्र में दो महिलाओं को जिंदा जलाने से जुड़ी घटनाओं और निर्भया मामले को कुछ सदस्यों द्वारा लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाए जाने के बाद प्रसाद ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि निर्भया मामले के दोषी कानूनी उपायों का दुरुपयोग करके फांसी को टाल रहे हैं। लेकिन दोषियों को जल्द से जल्द से फांसी होनी चाहिए। 

एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील ने वर्धा एवं औरंगाबाद में महिलाओं को जलाने का विषय उठाया। इसके बाद निर्दलीय नवनीत कौर राणा और विपक्ष की कुछ अन्य महिला सदस्यों ने इसके साथ निर्भया के दोषियों को फांसी होने में देरी का मुद्दा उठाया। प्रसाद ने कहा कि महाराष्ट्र के वर्धा और औरंगाबाद की घटनाओं पर कहा कि इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार को कदम उठाना चाहिए और केंद्र सरकार इस बारे में राज्य सरकार से कहेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़