निर्भया के माता-पिता ने कोर्ट का रुख कर दोषियों के लिए मृत्यु वारंट मांगा

nirbhaya-s-parents-turned-to-court-and-asked-for-death-warrant-for-the-culprits
[email protected] । Feb 11 2020 6:43PM

दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में नया मृत्यु वारंट जारी करने की उसके माता-पिता और दिल्ली सरकार के अनुरोध पर मंगलवार को चारों दोषियों से जवाब मांगा।

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में नया मृत्यु वारंट जारी करने की उसके माता-पिता और दिल्ली सरकार के अनुरोध पर मंगलवार को चारों दोषियों से जवाब मांगा। ये चारों दोषी फांसी की सजा का सामना कर रहे हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धमेंद्र राणा ने सभी (चारों) दोषियों को नोटिस जारी किया और कहा कि अदालत कल (बुधवार को) इस विषय पर सुनवाई करेगी। 

इसे भी पढ़ें: निर्भया मामले में दिल्ली कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी करने से किया इनकार

इन दोषियों की फांसी की सजा की तामील के लिए नयी तारीख तय किए जाने के वास्ते अधिकारियों (दिल्ली सरकार के) को निचली अदालत जाने के लिये उच्चतम न्यायालय से मिली छूटके बाद यह याचिका दायर की गई है। 

इसे भी पढ़ें: निर्भया मामला: केंद्र की अपील पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

All the updates here:

अन्य न्यूज़