आतंक फैलाने के लिए विधायकों के आवास पर ग्रेनेड हमला किया गया: उपमुख्यमंत्री

Nirmal Singh says Houses of MLAs attacked with grenades to create terror

जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि लोगों के बीच दहशत पैदा करने के लिए विधायकों के निवास पर ग्रेनेड से हमले किये जा रहे हैं लेकिन सुरक्षा बल बहादुरी से हालात से निपट रहे हैं।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि लोगों के बीच दहशत पैदा करने के लिए विधायकों के निवास पर ग्रेनेड से हमले किये जा रहे हैं लेकिन सुरक्षा बल बहादुरी से हालात से निपट रहे हैं। वह गुरूवार और शुक्रवार को क्रमश: शोपियां जिले के वाची में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक एजाज अहमद मीर और पुलवामा जिले के त्राल इलाके में मुस्ताक अहमद शाह के आवास पर हुए आतंकवादियों के हमले का हवाला दे रहे थे।

राष्ट्रीय पुलिस दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के इतर सिंह ने कहा, ‘‘राष्ट्रविरोधी तत्व अफरातफरी जैसी स्थिति पैदा करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमारे विधायकों के आवास पर ग्रेनेड से हमला लोगों के बीच दहशत पैदा करने की कोशिश है। ’’देश की सेवा में अपनी जान न्यौछावर करने वाले कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि इस छद्म युद्ध में आतंकवादी, पत्थरबाज और इस तरह के अन्य तत्व व्यस्त है और पुलिस, सरकार और अन्य सुरक्षा बलों को उनसे मुकाबला करना है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल बहादुरी से स्थिति से निपट रहे हैं और इस तरह की घटनाओं में लिप्त लोगों से कानून के मुताबिक निपटा जाएगा। वह दिवाली की रात दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक कश्मीरी पंडित के घर पर पथराव की घटना के बारे में जवाब दे रहे थे। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उपमुख्यमंत्री ने छद्मयुद्ध से लड़ाई में पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की भूमिका की सराहना की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़