पुलवामा आतंकवादी हमले पर इमरान के बयान की सीतारमण ने की आलोचना

nirmala-sitharaman-slams-imran-khans-response-over-pulwama-terror-attack
[email protected] । Feb 20 2019 8:54AM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि यदि उनका देश आतंकवादी हमले में शामिल था तो भी कार्रवाई के लिए भारत ‘कार्रवाई योग्य’ सबूत साझा करे।

बेंगलुरू। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुलवामा आतंकवादी हमले में संलिप्तता के सबूत मांगने को लेकर पाकिस्तान की मंगलवार को आलोचना करते हुए कहा कि भारत साक्ष्य मुहैया कराता रहा है लेकिन पड़ोसी देश कोई कार्रवाई नहीं करता है। वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर प्रतिक्रिया दे रही थीं। खान ने कहा था कि यदि उनका देश आतंकवादी हमले में शामिल था तो भी कार्रवाई के लिए भारत ‘कार्रवाई योग्य’ सबूत साझा करे।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा आतंकवादी हमले पर इमरान ने मांगे सबूत, जवाबी कार्रवाई की दी चेतावनी

उन्होंने सवाल किया कि मुंबई हमले से लेकर, ना सिर्फ इस सरकार ने बल्कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भी डोजियर पर डोजियर , सबूत पर सबूत भेजे हैं, पाकिस्तान ने उनपर क्या कार्रवाई की है? यहां संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारत प्रत्येक स्तर पर कानूनी प्रक्रिया का पालन करता रहा है और मुंबई हमले के लिए जिम्मेदारों को न्याय की जद में लाया गया और अदालतों ने उन्हें सजा दी। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में निचली अदालत भी अपना काम नहीं कर रही है। पाकिस्तान के पास दिखाने को कुछ भी नहीं है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़