रक्षा उत्पादन में स्टार्टअप को शामिल करना चाहती हैं निर्मला

Nirmala wants to involve startups in defence production

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के तौर तरीकों तथा रक्षा उत्पादन में उनकी भागीदारी बढ़ाने के बारे में उद्योग मंडलों से विचार विमर्श करेगी।

हैदराबाद। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के तौर तरीकों तथा रक्षा उत्पादन में उनकी भागीदारी बढ़ाने के बारे में उद्योग मंडलों से विचार विमर्श करेगी। उन्होंने कहा कि चार दिसंबर को उनकी उद्योग मंडलों व स्टार्टअप के साथ बैठक होनी है जिसमें वे उक्त मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगी।

मंत्री ने यहां वैश्विक उद्यमि​ता सम्मेलन के दौरान एक परिचर्चा में भाग लिया। इस परिचर्चा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी शामिल हुईं। निर्मला ने कहा कि भारतीय स्टार्टअप ने भारत व विदेश के रक्षा उद्योग में बड़ा योगदान किया है तथा कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़