नायडू के शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे नीतीश, RJD ने कसा तंज, बिहार के सीएम ने अटकलों पर लगाई विराम

Nitish Kumar
ANI
अंकित सिंह । Jun 13 2024 12:09PM

जहां भाजपा ने इसकी वजह "अन्य प्रतिबद्धताएं" बताईं, वहीं विपक्षी दलों ने इसे आंतरिक कलह का संकेत माना। राजद प्रवक्ता इजाज अहमद ने स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कुमार के फैसले से एनडीए के भीतर अंतर्निहित मुद्दों का संकेत मिलता है।

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विजयवाड़ा में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एन चंद्रबाबू नायडू के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर सुर्खियां बटोरीं। दिल्ली में सरकार गठन के दौरान नायडू के साथ अच्छे संबंध साझा करने के बावजूद, कुमार ने पटना में रहने का फैसला किया, जिस पर सहयोगियों और विपक्ष दोनों की ओर से प्रतिक्रियाएं आईं। सितारों से सजे इस कार्यक्रम में एनडीए के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया, लेकिन नीतीश की अनुपस्थिति ने उनके घूमने-फिरने और गठबंधन के भीतर एकता के बारे में अटकलें लगाईं। 

इसे भी पढ़ें: JDU नेता केसी त्‍यागी का बड़ा दावा, बोले- नीतीश कुमार को INDIA ब्लॉक के शीर्ष नेताओं ने दिया था PM पद का ऑफर, लेकिन...

जहां भाजपा ने इसकी वजह "अन्य प्रतिबद्धताएं" बताईं, वहीं विपक्षी दलों ने इसे आंतरिक कलह का संकेत माना। राजद प्रवक्ता इजाज अहमद ने स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कुमार के फैसले से एनडीए के भीतर अंतर्निहित मुद्दों का संकेत मिलता है। राजद नेता ने कहा कि हालांकि यह उनका आंतरिक निर्णय है, लेकिन यह स्पष्ट है कि एनडीए के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है। दरारें सतह पर आती रहेंगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले ही ऐसी दरार की भविष्यवाणी की थी।

इसे भी पढ़ें: Bihar: 'टाइगर जिंदा है...', किंगमेकर नीतीश कुमार को लेकर पटना में लगे चारों तरफ पोस्टर

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। नीतीश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख श्री एन. चंद्रबाबू नायडू जी को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नायडू के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश के विकास को और गति मिलेगी। खबर यह भी आई कि नीतीश ने नायडू से फोन पर बात की है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़