नीतीश कुमार का अधिकारियों को निर्देश, असामाजिक तत्व पृथक-वास केन्द्रों पर अव्यवस्था फैलाने की न करे कोशिश

nitish

मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथक-वास केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की नियमित ब्रीफिंग की जाय ताकि प्रखण्ड स्तर पर बने ऐसे केंद्रों मेंपूरी व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि निहित स्वार्थवश कोई असामाजिक तत्व इन केन्द्रों पर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश न करे।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिये कहा है कि निहित स्वार्थवश कोई असामाजिक तत्व पृथक-वास केन्द्रों पर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश न करे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की बुधवार को उच्चस्तरीय समीक्षा करते हुए नीतीश ने कहा कि प्रखण्ड पृथक-वास केंद्रों पर प्रवासी मजदूरों की संख्या काफी बढ़ रही है। अतः इसकी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाय।

इसे भी पढ़ें: विपक्षी दल कमियां ही ढूंढेंगे या कुछ काम भी करेंगे: राजीव रंजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथक-वास केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की नियमित ब्रीफिंग की जाय ताकि प्रखण्ड स्तर पर बने ऐसे केंद्रों मेंपूरी व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि निहित स्वार्थवश कोई असामाजिक तत्व इन केन्द्रों पर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश न करे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़