'नीतीश को CM नहीं, PM कहिए', खुले मंच से जीतन राम मांझी का ऐलान, तेजस्वी यादव को लेकर भी की यह भविष्यवाणी

Nitish Kumar with Jitan Ram Majhi
ANI
अंकित सिंह । Sep 9 2022 3:10PM

गुरुवार को नीतीश कुमार गया दौरे पर थे। वहां उन्होंने रूबर डैम का उद्घाटन किया। उद्घाटन मौके पर नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। इसी दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री मत कहिए, प्रधानमंत्री कहिए तो अच्छा लगता है।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पारा जबरदस्त तरीके से गर्म होती दिखाई दे रही है। बिहार की राजनीति में भी हलचल लगातार जारी है। जबसे नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली, तब से प्रधानमंत्री पद की रेस में उनके नाम के बीच चर्चा चलने लगी है। इस महीने नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे जहां विपक्ष के नेताओं से उनकी मुलाकात भी हुई थी। नीतीश कुमार भले ही इस बात से इंकार कर रहे हो कि वह प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखते हैं। लेकिन कहीं ना कहीं उनकी पार्टी की ओर से लगातार नीतीश कुमार के लिए पीएम पद की दावेदारी पेश की जा रही है। इन सबके बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और नीतीश कुमार के सहयोगी जीतन राम मांझी ने उन्हें भावी प्रधानमंत्री बता कर संबोधित किया। 

इसे भी पढ़ें: 'मंत्रिमंडल देख ऐसा लगता है कि CM ने दूध की रखवाली बिल्ली को ही दे दी', सुशील मोदी का नीतीश पर तंज

दरअसल, गुरुवार को नीतीश कुमार गया दौरे पर थे। वहां उन्होंने रूबर डैम का उद्घाटन किया। उद्घाटन मौके पर नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। इसी दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री मत कहिए, प्रधानमंत्री कहिए तो अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री कहकर संबोधित करना चाहिए। इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी। जीतन राम मांझी ने कहा कि 2024 के बाद तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। तेजस्वी यादव को जीतन राम मांझी लगातार बिहार का भावी मुख्यमंत्री बता रहे थे। जीतन राम मांझी के संबोधन को सुनकर वहां मौजूद लोग तालियां भी खूब बजा रहे थे।

इसे भी पढ़ें: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी का वह शानदार भाषण, जिसमें बिना नाम लिए उन्होंने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी थीं

जीतन राम मांझी ने अपना संबोधन ठेठ मगही में दिया। उन्होंने बार-बार इस बात को दोहराया कि नीतीश कुमार 2024 में प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। यही कारण है कि वह नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री कह कर संबोधित कर रहे हैं और यह अच्छा भी लगता है। हालांकि, सवाल यह है कि जीतन राम मांझी के इस दावे में कितना दम है। फिलहाल देखा जाए तो प्रधानमंत्री पद की रेस में नीतीश कुमार का नाम तो आ गया है, लेकिन विपक्ष के अन्य दल उन्हें क्या स्वीकार कर पाएंगे, यह सबसे बड़ा सवाल है। नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर अभी भी कई विपक्षी दल सवाल उठाते रहे हैं। सवाल यह भी है कि ममता बनर्जी, शरद पवार, फारुख अब्दुल्ला, के चंद्रशेखर राव जैसे नेता क्या नीतीश कुमार को पीएम पद का चेहरा स्वीकार करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़