भाजपा सरकार पर बरसे स्वराज हिन्द फौज के संस्थापक, बोले- रिंगरोड परियोजना का कोई अता पता नहीं

bjp

सुशील भट्ट ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी द्वारा हल्द्वानी आकर की गई लगभग 17,500 करोड़ की सभी घोषणाएं हवा हवाई व चुनावी हैं। जिसका ताजा उदाहरण लगभग 4 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा हल्द्वानी में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण की घोषणा है जिस परियोजना का आजतक कोई अता पता नहीं है।

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी आगमन पर अन्ना हजारे की पूर्व राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य रहे व स्वराज हिन्द फौज के संस्थापक एवं केन्द्रीय अध्यक्ष सुशील भट्ट ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि मोदी जी द्वारा हल्द्वानी आकर की गई लगभग 17,500 करोड़ की सभी घोषणाएं हवा हवाई व चुनावी हैं। जिसका ताजा उदाहरण लगभग 4 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा हल्द्वानी में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण की घोषणा है जिस परियोजना का आजतक कोई अता पता नहीं है, वहीं हल्द्वानी से लालकुआं तक लगभग 15 किमी राजमार्ग पिछले 5 वर्षों से नहीं बन पाया जिस कारण स्थानीय जनता व राहगीर धूल धक्कड़ खाने को मजबूर हैं। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन आज तक अधर में लटकी हुई है, जिस पर आज तक लोहे का एक टुकड़ा भी नहीं लगा, लेकिन इन 5 वर्षों में विकास कार्य होने के बजाय उत्तराखंड में मुख्यमंत्री ही बदलते रहे। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड की धरती से PM मोदी का पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला, बोले- विकास परियोजनाओं को 4 दशक तक लटकाया

उन्होंने कहा कि सभा में मुख्यमंत्री केवल मोदी जी की प्रशंसा में ही कसीदे पढ़ते रहे लेकिन मुख्यमंत्री जी स्वयं द्वारा उत्तराखंड की भलाई के लिए किया गया एक भी कार्य नहीं गिना पाए। मोदी जी की चुनावी सभा में महामहिम राज्यपाल का उपस्थित होना एक संवैधानिक पद की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। मोदी जी के भाषण के बीच में ही जनता का कुर्सियां खाली कर जाना उनकी हवा हवाई घोषणाओं और दावों को खोखला साबित करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़