Noida: चलती कार में आग लगी, कोई हताहत नहीं

car accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मायचा गांव निवासी भूपेंद्र ग्रेटर नोएडा से नोएडा जा रहे थे, तभी उनकी कार में अचानक आग लग गई और उन्होंने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात एक चलती कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई और कार चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मायचा गांव निवासी भूपेंद्र ग्रेटर नोएडा से नोएडा जा रहे थे, तभी उनकी कार में अचानक आग लग गई और उन्होंने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया लेकिन कार पूरी तरह जल गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना के कारण एक्सप्रेस वे पर कुछ देर यातायात प्रभावित रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़