नोएडा: शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 67 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 23, 2022 9:49AM
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार सभी मंडलों में पुलिस ने रविवार देर रात शराब पीकर वाहन चलाने वाले और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ जांच अभियान चलाया।
नोएडा (उप्र)। गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में रविवार रात 67 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार सभी मंडलों में पुलिस ने रविवार देर रात शराब पीकर वाहन चलाने वाले और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ जांच अभियान चलाया।
इसे भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 2021-22 में एनएफओ से 1.08 लाख करोड़ रुपये जुटाए
उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 67 व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।