नोएडा के धागा बनाने वाली कंपनी में भीषण आग, 14 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

Noida: Huge fire broke out in thread manufacturing company

सीएफओ ने बताया कि इस घटना में अभी तक कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि कंपनी रविवार को बंद थी इसलिए वहां पर कोई मजदूर काम नहीं कर रहा था। आग लगने के कारणों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है।

नोएडा (उप्र)। जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-63 स्थित धागा बनाने वाली एक कंपनी में रविवार रात को भीषण आग लग गई। बाद में आग ने आसपास की तीन और कंपनियों को चपेट में ले लिया। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 14 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में धागा बनाने वाली एक कंपनी में रविवार रात को भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की 14 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में नौकरानी ने सगी बहन संग मिलकर 20 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंह ने बताया कि धागा बनाने वाली कंपनी में लगी आग ने आसपास की तीन अन्य कंपनियों को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने बताया कि जिस कंपनी में आग लगी थी उसमें अति ज्वलनशील पदार्थ रखा था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल रही थी। अधिकारी ने कहा कि आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि आग और नहीं फैल सके। सीएफओ ने बताया कि इस घटना में अभी तक कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि कंपनी रविवार को बंद थी इसलिए वहां पर कोई मजदूर काम नहीं कर रहा था। आग लगने के कारणों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़