Noida: सोसाइटी की इमारत की 22वीं मंजिल से गिरकर स्कूली छात्र की मौत

Dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र ने हाल ही में कक्षा सातवीं की अपनी वार्षिक परीक्षा दी थी और इसका परिणाम बृहस्पतिवार को आ सकता है। उन्होंने बताया कि छात्र के माता-पिता संगीत के शिक्षक हैं।

 नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में बधुवार को एक सोसाइटी की इमारत की 22वीं मंजिल से कथित तौर पर गिरकर कक्षा सातवीं के छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है संभवत: छात्र ने आत्महत्या की होगी।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि 13 मार्च की शाम पांच बजकर 30 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि इको विलेज-तीन स्थित एक सोसाइटी में रहने वाला कक्षा सातवीं का छात्र अंश (14) 22वीं मंजिल पर बने अपने फ्लैट से गिर गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और आत्महत्या तथा हादसा दोनों पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र ने हाल ही में कक्षा सातवीं की अपनी वार्षिक परीक्षा दी थी और इसका परिणाम बृहस्पतिवार को आ सकता है। उन्होंने बताया कि छात्र के माता-पिता संगीत के शिक्षक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़