उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में बारिश का कहर: 10 की मौत

Normal life affected in UP due to rains; 10 deaths
[email protected] । Jul 30 2018 1:26PM

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये। पिछले हफ्ते से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढकर 80 हो गयी है। राहत आयुक्त संजय प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कल से हो रही बारिश में दस लोगों की मौत हो गयी है जबकि सात अन्य घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह से आज सुबह साढे 11 बजे तक मृतकों की संख्या बढकर 80 और घायलों की संख्या बढकर 84 हो गयी है। पिछले सप्ताह सबसे अधिक 11 मौतें सहारनपुर में हुईं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 44 मवेशियों की मौत हो गयी और 451 मकान क्षतिग्रस्त हो गये। 

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के आला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जनता को सचेत करें और प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा करें। साथ ही जर्जर भवनों को तत्काल खाली करायें। योगी ने अधिकारियों से जरूरतमंदों को वित्तीय एवं चिकित्सकीय मदद मुहैया कराने को भी कहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़