कश्मीर में 68वें दिन भी जनजीवन प्रभावित, सरकारी गाड़ियां भी सड़कों से रही नदारद

normal-life-remains-disrupted-for-68th-day-in-kashmir
[email protected] । Oct 11 2019 5:38PM

केंद्र सरकार द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करते हुए जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर इसे दो संघ शासित क्षेत्रों में बांट दिया था।

श्रीनगर। कश्मीर में सामान्य जन जीवन शुक्रवार को लगातार 68 वें दिन भी प्रभावित रहा। मुख्य बाजार बंद रहे और सरकारी गाड़ियां सड़कों से नदारद रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कश्मीर घाटी में पांच अगस्त से लगातार बंद जारी। केंद्र सरकार द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करते हुए जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर इसे दो संघ शासित क्षेत्रों में बांट दिया था। अधिकारियों ने बताया कि नमाज के मद्देनजर श्रीनगर सहित कश्मीर के संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि शहर और पूरी घाटी में कहीं भी प्रतिबंध नहीं है।

इसे भी पढ़ें: NCP-कांग्रेस गठबंधन पर बरसे शाह, कहा- परिवारवादी पार्टियां महाराष्ट्र का विकास नहीं कर सकती

हालांकि, घाटी के संवेदनशील क्षेत्रों में हर शुक्रवार को प्रतिबंध लगाए जाते हैं। प्रशासन का तर्क है कि निहित स्वार्थी तत्व प्रदर्शन के लिए बड़ी मस्जिदों और धार्मिक स्थलों पर बड़ी तादाद में लोगों को एकत्र कर सकते हैं।अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में मुख्य बाजार और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे, हालांकि कुछ वेंडरों ने टीआरसी चौक लाल चौक मार्ग पर दुकानें लगायी थी। 

इसे भी पढ़ें: राफेल विमान पूजा पर राजनाथ सिंह के समर्थन में पाकिस्तान आर्मी ने दिया ये बयान

उन्होंने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी के अन्य जिलों में निजी वाहनें सड़कों पर निर्बाध रूप से चले। हालांकि, निजी वाहनों की संख्या गुरूवार की अपेक्षा बहुत कम थी। अधिकारियों ने बताया कि हंदवाड़ा और कुपवाड़ा क्षेत्र को छोड़कर कश्मीर में चार अगस्त से मोबाइल सेवा लगातार निलंबित है। उन्होंने बताया कि घाटी में इंटरनेट सेवायें भी तब से बाधित हैं। उन्होंने बताया कि छात्र भी स्कूल और कालेज नहीं पहुंच रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़