NRC और CAB के कारण किसी भी नागरिक को नहीं बनने देंगे शरणार्थी: ममता बनर्जी

not-a-single-citizen-will-be-allowed-to-turn-a-refugee-due-to-nrc-cab-says-mamata-banerjee
[email protected] । Dec 9 2019 4:23PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनआरसी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए विपक्षी दलों का आह्वान किया और कहा कि देश के एक भी नागरिक को शरणार्थी नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनआरसी और कैब को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम बंगाल में कभी इसकी इजाजत नहीं देंगे।

खड़गपुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और नागरिकता (संशोधन) विधेयक (कैब) का विरोध करने के लिए विपक्षी दलों का आह्वान करते हुए कहा कि देश के एक भी नागरिक को शरणार्थी नहीं बनने दिया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सत्ता में रहते बंगाल में कभी एनआरसी और कैब की इजाजत नहीं दिए जाने का आश्वासन देते हुए बनर्जी ने इन्हें एक ही सिक्के के दो पहलू बताया। 

इसे भी पढ़ें: नागरिकता कानून पर बोले अमित शाह, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया

बनर्जी ने खड़गपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “एनआरसी और कैब को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम बंगाल में कभी इसकी इजाजत नहीं देंगे। वे किसी वैध नागरिक को यूं ही देश से बाहर नहीं फेंक सकते या उसे शरणार्थी नहीं बना सकते।” इस रैली का आयोजन उपचुनावों में हाल में पार्टी को मिली जीत को लेकर किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़