कब तक मुख्यमंत्री रहूंगा इस बात से नहीं हूं परेशान: कुमारस्वामी

not-bothered-how-long-i-survive-as-cm-says-kumaraswamy
[email protected] । Oct 23 2018 8:44PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनके लिए राज्य का मुख्यमंत्री बनने का अवसर ‘ईश्वर प्रदत्त’ है और वह इस बात को लेकर कतई चिंतित नहीं है कि कब तक इस पद पर रहेंगे।

बेंगलूरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनके लिए राज्य का मुख्यमंत्री बनने का अवसर ‘ईश्वर प्रदत्त’ है और वह इस बात को लेकर कतई चिंतित नहीं है कि कब तक इस पद पर रहेंगे। कुमारस्वामी कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रहे हैं और गठबंधन सहयोगी के कुछ तबकों से उन्हें लगातार चुनौतियां मिल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को बचाने के लिए दोनों दल साथ आए थे न कि निहित स्वार्थों के लिए।

उन्होंने यह भी कहा कि 2014 में आम चुनाव में जो नरेन्द्र मोदी "लहर" थी वह अब नहीं है और यह देश में हुए अनेक उप चुनावों के नतीजों से स्पष्ट है। कुमारस्वामी ने कहा, ‘कर्नाटक ने 2019 के संसदीय चुनाव के लिए नया मंच मुहैया कराया है और यहां से नया राजनीतिक बदलाव आएगा।’ मुख्यमंत्री ने बेंगलौर प्रेस क्लब और बेंगलौर रिपोर्टर्स गिल्ड की ओर से आयोजित मीट द प्रेस कार्यक्रम के दौराऩ एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘मुझे कोई चिंता नहीं है कि मैं इस पद पर कब तक हूं। मेरा मानना है कि मैं यहां पांच वर्ष के लिए हूं। ईश्वर ने मुझे यह अवसर प्रदान किया है जिसे मुझे जनता के हित में इस्तेमाल करना है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़