फिरोजाबाद से बाहर निकला रहस्मय बुखार, अब मथुरा में बस में जा रही 6 साल की बच्ची की मौत

now 6 year old girl going on bus in Mathura dies

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को एक बस में सवार छह वर्षीय बच्चे की बुखार की वजह से मृत्यु हो गई। मांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने बताया, “रविवार शाम सूचना मिली थी कि मुरैना से दिल्ली जा रही बस में गांव उमरैया निवासी राजेश अपने परिवार के साथ सवार थे।

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को एक बस में सवार छह वर्षीय बच्चे की बुखार की वजह से मृत्यु हो गई। मांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने बताया, “रविवार शाम सूचना मिली थी कि मुरैना से दिल्ली जा रही बस में गांव उमरैया निवासी राजेश अपने परिवार के साथ सवार थे। उनके छह वर्षीय बेटे आशू की तबीयत खराब हो गई।

इसे भी पढ़ें: शिवपाल सिंह यादव का तंज, बोले- सभी दल उठा रहे हैं ब्राह्मणों का मुद्दा

तुरंत एंबुलेंस से उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन परीक्षण से ज्ञात हुआ कि उसकी वहां पहुंचने से पूर्व ही मृत्यु हो चुकी थी।” इसके अलावा रविवार को ही फरह विकास खण्ड के गांव बेगमपुर में वायरल बुखार के कई मरीज मिलने की सूचना मिली तो नियंत्रण कक्ष से वहां टीम भेजी गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़