विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद के उद्घाटन में भाग लेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार Ajit Doval

विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद खेल और युवा कार्य मंत्रालय की पहल है जो भारत के युवाओं को विकसित भारत का विजन तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी जाने का प्रयास है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल 10 जनवरी को खेल और युवा कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे जबकि समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं को संबोधित करेंगे।
दस विभिन्न थीम पर भारत मंडपम में होने वाले तीन दिवसीय संवाद में देश भर के दो हजार से अधिक युवा भाग लेंगे जबकि विदेश मंत्रालय के ‘भारत को जाने’ कार्यक्रम से 80 भारतवंशी युवाओं का चयन भी इसके लिये किया गया है।
समारोह के पहले दिन भारत की विश्व कप विजेता महिला क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर, महान बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद, टेनिस धुरंधर लिएंडर पेस भी प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। मंत्रालय ने बताया ,‘‘ उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद रहेंगे।’’
पहले दिन नौ जनवरी को प्रतिस्पर्धाओं के विभिन्न वर्गों के चयन राउंड होंगे। इसके अलावा प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय और प्रधानमंत्री संग्रहालय घुमाया जायेगा।
इस बार विकसित भारत चैलेंज ट्रैक के लिये दस थीम रखी गई हैं जिनमें लोकतंत्र और सरकार में युवा, महिला नीत विकास :विकसित भारत की कुंजी, फिट भारत, हिट भारत, आत्मनिर्भर भारत : मेक इन इंडिया, मेक फोर वर्ल्ड और विकसित भारत के लिये भविष्योन्मुखी कार्यबल का निर्माण प्रमुख है।
विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद खेल और युवा कार्य मंत्रालय की पहल है जो भारत के युवाओं को विकसित भारत का विजन तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी जाने का प्रयास है। मंत्रालय ने बताया कि प्रतिभागियों का चयन देश भर में विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगिताओं के जरिये हुआ जिसमें निबंध लेखन और क्विज शामिल है जिसमें 50 लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया।
बारह जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाग लेंगे। एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ प्रधानमंत्री इस मौके पर युवाओं को संबोधित करेंगे और विकसित भारत 2047 के लिये युवा प्रतिभागियों के सर्वश्रेष्ठ सुझाव उनके समक्ष रखे जायेंगे।
अन्य न्यूज़












