UP में ‘मोदी लहर’ ने घटायी मुसलमान विधायकों की संख्या

[email protected] । Mar 12 2017 8:45PM

भाजपा ने एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया लेकिन बसपा ने सौ से अधिक और सपा ने 59 से अधिक मुसलमान प्रत्याशी मैदान में उतारे। लेकिन केवल 24 मुस्लिम प्रत्याशी ही जीत पाये।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ‘मोदी लहर’ इतनी जबर्दस्त थी कि इस बार विधानसभा पहुंचने वाले मुसलमान विधायकों की संख्या काफी कम हो गयी है। ये अलग बात है कि ‘मुस्लिम कार्ड’ खेलते हुए बसपा ने जहां सौ से अधिक मुसलमान प्रत्याशी बनाये, वहीं सपा ने भी बड़ी संख्या में मुसलमानों को टिकट दिया। यह अलग बात है कि भाजपा ने एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया लेकिन बसपा ने सौ से अधिक और सपा ने 59 से अधिक मुसलमान प्रत्याशी मैदान में उतारे। लेकिन केवल 24 मुस्लिम प्रत्याशी ही जीत पाये। बात 2012 की करें तो 64 मुसलमान प्रत्याशी विधायक बने थे।

इस बार के चुनाव में सबसे अधिक 19 मुस्लिम प्रत्याशी सपा-कांग्रेस गठबंधन से जीते जबकि बसपा के महज पांच मुस्लिम प्रत्याशी ही विजयी हो सके। इससे पहले 1991 में राम मंदिर मुद्दे की वजह से विधानसभा में केवल चार प्रतिशत मुस्लिम विधायक ही पहुंच पाये थे। उसके बाद हुए चुनावों में मुस्लिम विधायकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती गयी लेकिन 2017 की मोदी लहर ने इस पर ‘ब्रेक’ लगा दिया। दिलचस्प पहलू ये भी है कि मुस्लिम बहुल आबादी वाले देवबंद में इस बार भाजपा का परचम लहराया। यहां भाजपा के कुंवर बृजेश ने बसपा के माजिद अली को 20 हजार मतों के अंतर से हराया। बड़े नामों की बात करें तो सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खां रामपुर सीट बचाने में सफल रहे जबकि उनका बेटा अब्दुल्ला आजम स्वार सीट पर जीता। बाहुबली मुख्तार अंसारी मउ सीट पर बसपा के टिकट पर विजयी हुए। उनके भाई और पुत्र चुनाव हार गये।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़