ओडिशा: फलकनुमा एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगी, तुरंत बुझा दी गई

train fire
ANI

ओडिशा के बालासोर जिले के कांटापाड़ा रेलवे स्टेशन के गेटमैन ने वहां खड़ी ट्रेन के आखिरी डिब्बे से धुआं निकलता देखा और तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचित किया। आग बुझाने के लिए ट्रेन को कांटापाड़ा रेलवे स्टेशन पर लगभग 45 मिनट तक रोका गया।

सिकंदराबाद-हावड़ा (12704) फलकनुमा एक्सप्रेस के आखिरी डिब्बे में शुक्रवार को आग लग गई, जिसे तुरंत बुझा दिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ओडिशा के बालासोर जिले के कांटापाड़ा रेलवे स्टेशन के गेटमैन ने वहां खड़ी ट्रेन के आखिरी डिब्बे से धुआं निकलता देखा और तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचित किया। आग बुझाने के लिए ट्रेन को कांटापाड़ा रेलवे स्टेशन पर लगभग 45 मिनट तक रोका गया। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन की ब्रेक प्रणाली में कुछ खराबी आ जाने के कारण मामूली आग लगी थी। आग बुझाने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़