ओडिशा सरकार ने आंगनवाड़ी कर्मियों का मासिक पारिश्रमिक बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया

Anganwadi
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

बयान के अनुसार, इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिकाओं का मासिक पारिश्रमिक 3,750 से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि नया वेतन अक्टूबर 2023 से प्रभावी होगा।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए बृहस्पतिवार को आंगनवाड़ी कर्मियों और उनकी सहायिकाओं का मासिक पारिश्रमिक बढ़ाने की घोषणा की।

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आंगनवाड़ी कर्मियों का मासिक पारिश्रमिक 7,500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये जबकि मिनी-आंगनवाड़ी कर्मियों का मासिक पारिश्रमिक 5,375 से बढ़ाकर 7,250 कर दिया गया है।

बयान के अनुसार, इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिकाओं का मासिक पारिश्रमिक 3,750 से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि नया वेतन अक्टूबर 2023 से प्रभावी होगा।

उन्होंने कहा कि इस वृद्धि के साथ ही राज्य सरकार सालाना 350 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी। इस फैसले से राज्य की 1.48 लाख आंगनवाड़ी कर्मियों, मिनी आंगनवाड़ी कर्मियों और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को लाभ होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़