ओम बिरला ने कोटा में किशोरों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण की शुरुआत की

Om Birla

एक अधिकारी के अनुसार पहले दिन 25,000 से अधिक किशोरों को टीके की पहली खुराक दी गयी, हालांकि लक्ष्य 55,000 का था।

कोटा (राजस्थान)| लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा के सांसद ओम बिरला ने सोमवार को एक सरकारी डिस्पेंसरी से शहर में 15-18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण की शुरुआत की। बिरला ने कहा कि यह मुफ्त टीकाकरण बच्चों एवं अगली पीढ़ी को इस बीमारी से बचाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप देशभर बहुत तेजी से फैल रहा है और लोगों को सावधानी बरतने एवं नियमों का पालन करने की जरूरत है।

एक अधिकारी के अनुसार पहले दिन 25,000 से अधिक किशोरों को टीके की पहली खुराक दी गयी, हालांकि लक्ष्य 55,000 का था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़