अमेरिका में उमर अब्दुल्ला की हुई दोबारा आव्रजन जांच

[email protected] । Oct 17 2016 5:47PM

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को अमेरिका पहुंचने पर ‘द्वितीयक आव्रजन जांच’ से गुजरना पड़ा, जिसके चलते उन्हें हवाई अड्डे पर दो घंटे बिताने पड़े।

न्यूयार्क। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को अमेरिका पहुंचने पर ‘द्वितीयक आव्रजन जांच’ से गुजरना पड़ा, जिसके चलते उन्हें हवाई अड्डे पर दो घंटे बिताने पड़े। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका में उतरने पर एक बार फिर अचानक द्वितीयक आव्रजन जांच से गुजरना पड़ा। तीन यात्राओं में तीसरी बार...ये अचानक होने वाली जांचें अब थकाने वाली हो रही हैं।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक होल्डिंग एरिया में दो घंटे बिताए और ऐसा ‘हर’ बार होता है। शाहरूख की तरह मैं समय बिताने के लिए पोकेमॉन नहीं पकड़ता।’’

यहां उमर अगस्त में लॉस एंजिलिस हवाई अड्डे पर रोके गए शाहरूख का संदर्भ दे रहे थे। शाहरूख को अमेरिकी हवाई अड्डों पर पिछले सात साल में तीसरी बार रोका गया था। खान ने भी ट्वीट किया था कि वह सुरक्षा प्रोटोकॉल को पूरी तरह समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं, लेकिन ‘‘अमेरिकी आव्रजन में हर बार रोका जाना बेहद परेशान करने वाला है।’’ उमर ने कहा कि वह न्यूयार्क में एक समारोह में संबोधन देने के लिए आए हैं ‘‘लेकिन सोचता हूं कि घर ही रहता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें दो घंटे लगे और यह पूरी तरह बर्बाद हुए।’’

उमर ने 21 अक्तूबर को न्यू यार्क विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा आयोजित एक समारोह मे वक्तव्य देना है। ऐसी उम्मीद है कि इस समारोह में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी शिरकत करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़