उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर फाइल्स को बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- हमें मुसलमानों के संघर्ष को नहीं भूलना चाहिए

Omar Abdullah
अभिनय आकाश । Mar 18 2022 8:13PM

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि फिल्म सच से बहुत दूर है क्योंकि फिल्म निर्माताओं ने आतंकवाद से पीड़ित मुसलमानों और सिखों के संघर्ष को नजरअंदाज किया है। 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में कई झूठी बातें दिखाई गई हैं।

विवेक अग्निहोत्री की अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जहां हर फिल्म हफ्ते भर में पर्दे से उतरने की तैयारी में रहती है वहीं इस फिल्म की स्क्रीन की गिनती औऱ बॉक्स ऑफिस परैसों की बरसात दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कश्मीर फाइल्स के बाद एक और फाइल्स खुल रही है, जिसका नाम है फारुख अब्दुल्ला फाइल। आरोप है कि घाटी में माहौल बिगाड़ने के लिए फारुख अब्दुल्ला जिम्मेदार थे। कश्मीरी पंडितों पर हमले शुरू होते ही वो लंदन भाग गए। इन आरोपों पर उमर अब्दुल्ला आग बबूला हैं। कश्मीर फाइल्स को झूठ का पुलिंदा बताते हुए उमर अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है। 

इसे भी पढ़ें: द कश्मीर फाइल्स: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दी गई Y कैटेगरी की सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि फिल्म सच से बहुत दूर है क्योंकि फिल्म निर्माताओं ने आतंकवाद से पीड़ित मुसलमानों और सिखों के संघर्ष को नजरअंदाज किया है। 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में कई झूठी बातें दिखाई गई हैं। उस दौरान फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम नहीं थे, लेकिन वहां राज्यपाल शासन था। देश में वीपी सिंह की सरकार थी जिसे बीजेपी का समर्थन था। 

मुसलमानों और सिखों के संघर्ष को भी नहीं भूलना चाहिए

 उमर ने कहा कि अगर कश्मीरी पंडित आतंकवाद के शिकार हुए हैं तो हमें इसके लिए बेहद खेद है। हालांकि, हमें उन मुसलमानों और सिखों के संघर्ष को भी नहीं भूलना चाहिए, जिन्हें उसी बंदूक से निशाना बनाया गया था। उमर ने कहा कि बहुसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों का अभी वापस आना बाकी है। उन्होंने कहा, आज एक ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है जहां हम उन सभी को वापस ला सकें, जिन्होंने अपना घर छोड़ दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए माहौल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, हालांकि, मुझे नहीं लगता कि जिन लोगों ने यह फिल्म बनायी है, वे उन्हें (कश्मीरी पंडितों को) वापस लौटने देना चाहते हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़