Omicron Cases In India | भारत में ओमाइक्रोन के मामलों की संख्या 1,700 हुई, महाराष्ट्र में अब तक 510 मरीज

Omicron cases in India Infection tally rises to 1700
रेनू तिवारी । Jan 3 2022 10:39AM

भारत में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 1,700 मामले सामने आए हैं। ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत ने सोमवार को पिछले 24 घंटों में 33,750 नए कोविड मामले दर्ज किए।

भारत में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 1,700 मामले सामने आए हैं। ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत ने सोमवार को पिछले 24 घंटों में 33,750 नए कोविड मामले दर्ज किए, जो पिछले दिन की तुलना में 22.5% अधिक है। इससे कुल केसलोएड 3,49,22,882 हो गया। पिछले 24 घंटों में देश में 123 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मौतों की संख्या 4,81,893 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: औषधीय पौधों की खेती से किसानों को लावारिस पशु और जंगली जानवरों से मिलेगा छुटकारा

सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में महाराष्ट्र में 11,877 मामले हैं, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 6,153 मामले, दिल्ली में 3,194 मामले, केरल में 2,802 मामले और तमिलनाडु में 1,594 मामले हैं। इन पांच राज्यों से कुल 75.9% नए मामले सामने आए, जिसमें महाराष्ट्र 35.19% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है। केरल में सबसे अधिक हताहत हुए, इसके बाद महाराष्ट्र में 9 दैनिक मौतें हुईं। भारत की रिकवरी दर अब 98.2% है।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के अपमान के खिलाफ ‘अब बोलना होगा’: राहुल गांधी

पिछले 24 घंटों में कुल 10,846 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,42,95,407 हो गई। भारत का सक्रिय केसलोएड अब 1,45,582 है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 22,781 की वृद्धि हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़