Prabhasakshi NewsRoom: सत्येंद्र जैन कहने को आम आदमी पार्टी के नेता हैं, जेल में हो रही है VIP खातिरदारी

Satyendar Jain
ANI

यह वीडियो सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी का कहना है कि सत्येंद्र जैन को थैरेपी दी जा रही थी तो वहीं भाजपा ने सवाल पूछा है कि अरविंद केजरीवाल जी आप कहां छिप गए हैं? भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि कट्टर ईमानदार मसाज करवा रहे हैं।

दिल्ली सरकार के जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज लेते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठे हैं कि भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद मंत्री को आम कैदियों की तरह क्यों नहीं रखा जा रहा है। एक मंत्री यदि जेल में होते हुए बिसलेरी का पानी पिये, उसको मसाज देने के लिए दो तीन लोगों को स्टाफ मौजूद रहे तो सवाल उठेगा कि यह जेल है या रिसॉर्ट। कहने को सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी के नेता हैं लेकिन देखिये वीडियो में कैसे उनकी वीआईपी खातिरदारी हो रही है। हैरानी की बात यह है कि इस व्यक्ति को अब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में बनाये रखा है। यह वीडियो सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी का कहना है कि सत्येंद्र जैन को थैरेपी दी जा रही थी तो वहीं भाजपा ने सवाल पूछा है कि अरविंद केजरीवाल जी आप कहां छिप गए हैं? भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि कट्टर ईमानदार मसाज करवा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Money Laundering Case: राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को जमानत देने से किया इनकार

उधर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सत्येंद्र जैन को गिरने से चोट लगी है इसीलिए उनको फिजियोथेरेपी की जरूरत पड़ती है। सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि बीजेपी एमसीडी चुनाव जीतने के लिए नीचता पर उतर आई है। सिसोदिया ने कहा है कि जेल में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। उनको अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी सर्जरी हुई थी और डॉक्टर ने उनको नियमित फिजियोथेरपी की सलाह दी थी। सिसोदिया ने कहा कि कोर्ट ने ED को इस वीडियो को जारी नहीं करने के आदेश भी दिए थे लेकिन फिर भी यह वीडियो जारी किया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़