प्रभासाक्षी की 18वीं वर्षगाँठ पर शाजिया इल्मी ने डिडीटल मीडिया और सोशल मीडिया की भूमिका पर कही ये बात

on-the-18th-anniversary-of-prabhasakshi-shazia-ilmi-said-this-on-the-role-of-digital-media-and-social-media
अभिनय आकाश । Nov 8 2019 5:49PM

बीजेपी नेत्री शाजिया इल्मी ने प्रभासाक्षी की 18वीं वर्षगाँठ पर कहा कि प्रभासाक्षी की हम बहुत इज्जत करते हैं कि 18 सालों तक एक भाषा की सेवा करना।

बीजेपी नेत्री शाजिया इल्मी ने प्रभासाक्षी की 18वीं वर्षगाँठ पर कहा कि प्रभासाक्षी की हम बहुत इज्जत करते हैं कि 18 सालों तक एक भाषा की सेवा करना। एक पुराने प्रसंग का जिक्र करते हुए  शाजिया इल्मी दूसरी तरफ दो पैनलिस्ट थे तो भारतीय ही लेकिन वो भारत में मानविधाकर की बात कर रहा था उसे देता है 28 मिनट और मुझे 30 सेकेंड। तो मैं इसी तरह की मिलावट की बात कर रही थी। सबसे बड़ा चैलेंज है अंदर की सोच को न लाने वो सबसे बड़ा संघर्ष है। आपको अपनी सोच से आगे चलना है। जो कुछ भी लिखें, पढ़े या सोचे उसके बारे में गौर करें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़