प्रदेश में जूडा एक बार फिर हड़ताल की राह पर, ओपीडी के साथ इमरजेंसी वार्ड का भी काम हुआ ठप्प

Juda strike
सुयश भट्ट । Sep 8 2021 11:39AM

प्रदेश के पांचों मेडिकल कॉलेज के 3 हजार जूनियर डॉक्टर आज यानी बुधवार से काम नहीं करेंगे। हड़ताल के दौरान जूडा ने इस दफे ओपीडी के साथ ही इमरजेंसी वार्ड में भी काम नहीं करने का फैसला लिया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में जूडा ने फिर हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के पांचों मेडिकल कॉलेज के 3 हजार जूनियर डॉक्टर आज यानी बुधवार से काम नहीं करेंगे। हड़ताल के दौरान जूडा ने इस दफे ओपीडी के साथ ही इमरजेंसी वार्ड में भी काम नहीं करने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें:युवती को अपने मंगेतर के साथ शाररिक संबंध बनाना पड़ा भारी,ब्लीडिंग के चलते हुई मौत की शिकार 

आपको बता दें कि पिछले आंदोलन के दौरान हुई कार्रवाई को वापस नहीं लेने से जूनियर डॉक्टर नाराज हैं। इसके साथ ही पीजी के बाद होने वाले उनके रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई थी। जिसके बाद जूडा ने दुबारा हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। और ये समय भी ऐसा है जब प्रदेश में वायरल फीवर से हाहाकार मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें:प्रदेश में स्क्रब टायफस ने दी दस्तक,स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन 

दरअसल पिछले बार जूडा ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन किया था। प्रदेश भर के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए थे। जिसके बाद प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से बातचीत के बाद और हाइकोर्ट के आदेश के बाद जूडा ने अपनी हड़ताल वापस ली थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़