कचरे के ढेर में मिला एक दिन का नवजात, हालत गम्भीर

newborn found in garbage heap
दिनेश शुक्ल । Apr 19 2021 8:02AM

रामलखन यादव का पुत्र संतोष यादव बाहर निकाला तो उसे नवजात के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। जिसके बाद उसने अपनी माँ के साथ जाकर देखा, जहां नवजात कचरे ढेर में पड़ा था। जिसे अपने घर में लाकर रखते हुए सूचना पुलिस सहित सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल को दी।

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में अनूपपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोलइया में सोमवार  19 अप्रैल की सुबह रामलखन पटेल के घर के पास सड़क के किनारे कचरे के ढेर में अज्ञात महिला अपने एक दिन के नवजात बालक को रोता बिखलता छोड़ गयी। जिसे गभ्भीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: संक्रमित डॉक्टर को हैदराबाद पहुंचाने बनाया ग्रीन कॉरिडोर

जानकारी अनुसार ग्राम खोलइया में रात 3 बजे के लगभग रामलखन यादव का पुत्र संतोष यादव बाहर निकाला तो उसे नवजात के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। जिसके बाद उसने अपनी माँ के साथ जाकर देखा, जहां नवजात कचरे ढेर में पड़ा था। जिसे अपने घर में लाकर रखते हुए सूचना पुलिस सहित सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक रंगनाथ मिश्रा, आशा कार्यकर्ता सोनबाई कोल, सरपंच बैहार सावित्री कोल के साथ जिला चिकित्सालय में नवजात को उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां बच्चे के मुंह के अंदर फंसी प्लास्टिक की पन्नी के टुकडे निकाले गए। वहीं नवजात की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रों ने घटना की गंभीरता को देख मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़