एक जनपद एक उत्पाद’ की तर्ज पर एक जनपद एक विशेष फसल प्रोजेक्ट तैयार किया जाय: आनंदी बेन पटेल

one-district-one-special-crop-project-has-been-prepared-on-the-lines-of-one-district-one-product-anandi-ben-house
[email protected] । Feb 13 2020 8:00PM

राज्यपाल आनंदीबेन ने गुरूवार को राजभवन में आयोजित कृषि विभाग उत्तर प्रदेश एवं कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ बैठक में कहा कि स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की दृष्टि से आज जैविक खेती को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गुरूवार को कहा कि ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ की तरह ही ‘एक जनपद, एक विशेष फसल’ परियोजना तैयार की जानी चाहिए जिससे जनपद में होने वाली फसल विशेष को प्राथमिकता मिल सके।उन्होंने कृषि विश्वविद्यालयों को उन विद्यार्थियों को खेती से सीधे जोड़ने को कहा, जिनके पास खेती योग्य भूमि उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थी स्वयं का व्यवसाय कर सकेंगे और दूसरों को भी नौकरी दे सकेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन ने गुरूवार को राजभवन में आयोजित कृषि विभाग उत्तर प्रदेश एवं कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ बैठक में कहा कि स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की दृष्टि से आज जैविक खेती को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता है। 

इसे भी पढ़ें: सत्र की शुरुआत के साथ ही विपक्षियों ने दिखाए पोस्टर, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर लगाए नारे

उन्होंने कहा कि अत्यधिक कृषि रसायनों एवं उर्वरकों के उपयोग से खाद्यान्न पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को जागरूक किया जाये और उन्हें जैविक खेती को बढ़ावा देने को प्रेरित किया जाये। जैविक खेती द्वारा मृदा की प्राकृतिक उर्वरता भी बनी रहती है और पर्यावरण का क्षरण भी न्यूनतम होता है। राज्यपाल ने कहा कि किसानों के लिए ऑन-लाइन फसल उत्पाद बेचने की व्यवस्था पर भी कार्य करने की आवश्यकता है। इससे किसान सीधे अपने कृषि उत्पादों को बाहर बेच सकेंगे और बिचौलिये फायदा नहीं उठा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक: येदियुरप्पा मंत्रिमंडल का विस्तार, 10 नये मंत्री शामिल

किसानों की आय दोगुनी करने के लिये विशेष कार्य किये जाने की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को उत्पादों को बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए तभी उनकी आमदनी में अपेक्षित वृद्धि हो सकती है। पटेल ने कहा कि कृषकों को पारम्परिक खेती में नवीनतम तकनीकों का समावेश कर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ाने हेतु प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि वैज्ञानिक दृष्टि से यह सिद्ध हो चुका है कि मोटे अनाज मानव स्वास्थ्य के लिये बहुत लाभदायक हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी मांग बढ़ रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़