Uttar Pradesh के मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में एक कांवड़िए की मौत, दो अन्य घायल

Kanwariya
प्रतिरूप फोटो
creative common

एक तेज रफ्तार वाहन ने एक कांवड़िए को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान दिल्ली निवासी अमित कुमार (22) के रूप में हुई है।

मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना में एक कांवड़िए की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रतनपुरी थाना क्षेत्र के रायपुर नगला गांव के पास हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई जब कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली जा रहे थे।

थाना प्रभारी तेज सिंह ने बताया कि एक तेज रफ्तार वाहन ने एक कांवड़िए को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान दिल्ली निवासी अमित कुमार (22) के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़