पालघर के शिवसेना नेता की हत्या के सिलसिले में एक और आरोपी गिरफ्तार

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार, अविनाश ढोडी इस बात से नाराज था कि अशोक ने वेवजी ग्राम पंचायत में उसके घर का पट्टा रद्द करने के लिए आवेदन दायर किया था, जिसके बाद उसे घर से बेदखल कर दिया गया था।

 महाराष्ट्र के पालघर जिले के शिवसेना नेता अशोक ढोडी के अपहरण और हत्या के सिलसिले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने बताया कि जनवरी में हुए इस अपराध के लिए पुलिस ने अब तक अशोक के भाई अविनाश ढोडी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो और आरोपी अब भी फरार हैं।

उन्होंने बताया कि ठाणे जिले के शाहपुर से मनोज भवरसिंह राजपूत (34) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। मामले के विवरण के अनुसार, अशोक ढोडी (52) 19 जनवरी को लापता हो गए थे और उनका शव कुछ दिन बाद मिला था, जब पुलिस ने उनकी कार को गुजरात में पानी से भरी एक खदान में से खोज निकाला था।

पुलिस के अनुसार, अविनाश ढोडी इस बात से नाराज था कि अशोक ने वेवजी ग्राम पंचायत में उसके घर का पट्टा रद्द करने के लिए आवेदन दायर किया था, जिसके बाद उसे घर से बेदखल कर दिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़