झांसी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक महिला की मौत, एक दर्जन से ज़्यादा घायल

tractor-trolley
ANI

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया जिसमें दब जाने के कारण ग्राम धौरका निवासी सीता पत्नी कमलेश राजपूत (32) की मृत्यु हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक महिलाएं-बच्चे घायल हो गए।

झांसी जनपद के थाना समथर इलाके में रतनगढ़ माता मंदिर के लिए जवारे लेकर जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक महिला की मृत्यु हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे घायल हो गए।

दुर्घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार देर रात जनपद के ग्राम धौरका, पूंछ से ग्रामीण परिवार सहित ट्रैक्टर से जवारे लेकर मध्य प्रदेश स्थित रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे।

रविवार रात मध्य प्रदेश की सीमा पर समथर के निकट स्थित पहुंच नदी के पास उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया जिसमें दब जाने के कारण ग्राम धौरका निवासी सीता पत्नी कमलेश राजपूत (32) की मृत्यु हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक महिलाएं-बच्चे घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य सभी लोग खतरे से बाहर बताए गए है। ट्रैक्टर ट्रॉली में अधिकांश महिलाएं एवं बच्चे बैठे हुए थे बाकी सभी ग्रामीण पीछे पैदल चल रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़